Saturday 11 May 2019

जियो में बार-बार के रिचार्ज से मिला छुटकारा, अब 360 दिनों वाले ऑफर ने मचाई बड़ी खलबली

जियो में बार-बार के रिचार्ज से मिला छुटकारा, अब 360 दिनों वाले ऑफर ने मचाई बड़ी खलबली

मौजूदा समय में जिस सस्ते इंटरनेट को आप और हम इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी नींव आज से करीब दो-ढाई साल पहले मुकेश अम्बानी अधिकृत रिलायंस जियो ने रखी थी. भारत के लगभग हर शहर और गांव में फाइबर केबल के माध्यम से सबसे तेज 4G इंटरनेट सेवा देने वाली 'रिलायंस जियो' आज टेलीकॉम जगत की एक सफल कंपनी बन चुकी है. जियो ने भारत के लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करना सिखा दिया है.गत दो-ढाई वर्षों में जियो ने टेलीकॉम जगत में बड़ी सफलता हासिल की है. मौजूदा समय में जियो के करीब 30 मिलियन ग्राहक पूरे हो गए हैं. और जियो के इन 30 मिलियन ग्राहकों के लिए जियो के 360 दिनों वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को बार-बार के रिचार्ज कराने से लम्बे समय के लिए छुटकारा मिल जाएगा. जियो का 360 दिनों वाला ऑफर टेलीकॉम मार्केट में बड़ी खलबली मचा रहा है.जियो के 360 दिनों ऑफर में टेलीकॉम ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इस ऑफर में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है. इस ऑफर में जियो ग्राहकों को 360 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है. इस डेटा ऑफर का लाभ ऐसे ग्राहकों को होगा जो लम्बे समय के लिए अधिक डेटा और कॉलिंग सेवा पाना चाहते हैं.
GT padhiyar 


इस ऑफर को जियो के लॉन्ग टर्म रिचार्ज में शामिल किया गया है.जियो के इस ऑफ़र में जियो की सभी प्रीमियम ऐप्स के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस ऑफर में जियो ग्राहक रोजाना के 100 फ्री मैसेज भी कर पाएंगे. इस ऑफर में जियो ग्राहकों को कॉल, इंटरनेट, SMS दिए जा रहे हैं. इस ऑफर की कीमत जियो ने 4,999 रुपए रखी है. हालांकि जियो ने 365 दिनों की वैलिडिटी में सबसे सस्ता 1,699 रुपए वाला प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया हुआ है.

Thursday 2 May 2019

जिनके पास है Airtel की सिम उनके लिए बड़ी खुशखबरी, क्लिक करके तुरंत जानें

टेकमंत्र: एयरटेल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी है। इस टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही के दिनों में अपने कई सारे बेहतरीन प्लान्स लॉन्च किए हैं जिस वजह से यह कंपनी आजकल काफी सुर्खियों में है।

 रिलायंस जियो की तरह यह कंपनी भी आजकल अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को बढ़ाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए एयरटेल ने ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक रिचार्ज अनिवार्य कर दिया था जिस वजह से कंपनी को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। एयरटेल के देश में लगभग हर जगह 4G नेटवर्क है इसके बावजूद भी जो यूजर्स अभी तक 4G में अपग्रेड नहीं हुए हैं उनको कंपनी एक खास ऑफर दे रही है तो आईये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।दरअसल एयरटेल टेलीकॉम कंपनी अपने पुराने 2G/3G यूजर्स को 4G में अपग्रेड करने के बाद 30 जीबी डाटा मुफ्त में दे रही है। एयरटेल के इस ऑफर के तहत जो भी ग्राहक 4G स्मार्टफोन पर अपग्रेड करेगा उसे 30 जीबी का डाटा दिया जाएगा। 4G डाटा पाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले 51111 पर कॉल करना होगा इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही यूजर्स को फ्री डाटा मिल जाएगा। आपको बता दें कि यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री है। एयरटेल ने इस ऑफर के तहत कई सारी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है जिनमें से सैमसंग, इंटेक्स, कार्बन, लेनेवो, मोटरोला, नोकिया इत्यादि कंपनियों के नाम शामिल है।

Search This Website