जियो में बार-बार के रिचार्ज से मिला छुटकारा, अब 360 दिनों वाले ऑफर ने मचाई बड़ी खलबली
मौजूदा समय में जिस सस्ते इंटरनेट को आप और हम इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी नींव आज से करीब दो-ढाई साल पहले मुकेश अम्बानी अधिकृत रिलायंस जियो ने रखी थी. भारत के लगभग हर शहर और गांव में फाइबर केबल के माध्यम से सबसे तेज 4G इंटरनेट सेवा देने वाली 'रिलायंस जियो' आज टेलीकॉम जगत की एक सफल कंपनी बन चुकी है. जियो ने भारत के लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करना सिखा दिया है.गत दो-ढाई वर्षों में जियो ने टेलीकॉम जगत में बड़ी सफलता हासिल की है. मौजूदा समय में जियो के करीब 30 मिलियन ग्राहक पूरे हो गए हैं. और जियो के इन 30 मिलियन ग्राहकों के लिए जियो के 360 दिनों वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को बार-बार के रिचार्ज कराने से लम्बे समय के लिए छुटकारा मिल जाएगा. जियो का 360 दिनों वाला ऑफर टेलीकॉम मार्केट में बड़ी खलबली मचा रहा है.जियो के 360 दिनों ऑफर में टेलीकॉम ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इस ऑफर में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है. इस ऑफर में जियो ग्राहकों को 360 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है. इस डेटा ऑफर का लाभ ऐसे ग्राहकों को होगा जो लम्बे समय के लिए अधिक डेटा और कॉलिंग सेवा पाना चाहते हैं.![]() |
GT padhiyar |
इस ऑफर को जियो के लॉन्ग टर्म रिचार्ज में शामिल किया गया है.जियो के इस ऑफ़र में जियो की सभी प्रीमियम ऐप्स के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस ऑफर में जियो ग्राहक रोजाना के 100 फ्री मैसेज भी कर पाएंगे. इस ऑफर में जियो ग्राहकों को कॉल, इंटरनेट, SMS दिए जा रहे हैं. इस ऑफर की कीमत जियो ने 4,999 रुपए रखी है. हालांकि जियो ने 365 दिनों की वैलिडिटी में सबसे सस्ता 1,699 रुपए वाला प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया हुआ है.